
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने के केंद्र सरकार के कथित प्रयासों की कड़ी आलोचना करते हुए इसकी तीव्र निंदा की है।


श्रीमती शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार देश के इतिहास और महापुरुषों के योगदान के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेसजन और देश की जनता इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आज़ादी दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई और अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया। आज उसी महापुरुष का नाम योजनाओं से हटाने का प्रयास किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
श्रीमती शर्मा ने केंद्र सरकार पर देश की जमीनी समस्याओं से ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ-साथ किसानों और व्यापारियों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान केवल नाम बदलने और इतिहास को मिटाने पर केंद्रित है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री ने स्पष्ट किया कि महापुरुषों और देश के अमर शहीदों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इतिहास को मिटाने की साजिश कर रही है, जिसके विरोध में कांग्रेस देशभर में आंदोलन और सत्याग्रह करेगी।








