Spread the love

रूद्रपुर देश के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अपमानित करने की खबर लगते ही मूर्ति स्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए, और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर धरना दिया । इधर खबर मिलते ही नवमी की पूजा और कन्या पूजन करने के पश्चात उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा सहित कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती ममता रानी, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,पूनम गुप्ता, सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल पहुचे,जहां सभी ने भारी रोष व्यक्त करते हुए मूर्ति को अपमानित करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।

You cannot copy content of this page