
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं से और विशेष कर मुस्लिम समुदाय से विनम्र निवेदन किया है कि वह कांग्रेस के ऊपर भरोसा रखें,कांग्रेस उनकी हर समस्या के लिए मुखर होकर लड़ाई को लड़ेगी, श्रीमती शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान भी उनकी बात को संज्ञान में ले रहा है, स्वयं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित अन्य नेताओं से संपर्क कर उनसे इस विषय में बात की है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि सरकार का रवैया बेहद निंदनीय है, और वह इस घटना की घोर निंदा करती हैं, उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है, वही एक विशेष समुदाय पर अत्याचार कर उनको लगातार हतोत्साहित कर रही है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष वाली पार्टी है,और इसमें सभी धर्म के विशेषकर हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई,बौद्ध,जैन सभी के हित सुरक्षित हैं, कांग्रेस को भी सभी समुदाय की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन समस्याओं के निदान के लिए आगे आना चाहिए, इधर श्रीमती शर्मा ने यह भी कहा कि मुस्लिम सिर्फ वोट के लिए नहीं है, उनकी हर समस्या का समाधान करना कांग्रेस की प्राथमिकता होनी चाहिए l










