शिव मंदिर गदरपुर में हुई गण मान्यों के बीच सर्वदलीय बैठक के बाद सुलझा मामला

गदरपुर। पत्रकारों और सभासद परमजीत सिंह पम्मा के बीच हुए विवाद का पम्मा द्वारा खेद प्रगट करने के उपरांत शांतिपूर्ण समाधान कर लिया गया है। यह विवाद उस समय उत्पन्न हुआ जब सभासद पम्मा द्वारा “बत्रा की आवाज़” न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार सतीश बत्रा के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। इस घटना को लेकर पत्रकार समाज में रोष था, लेकिन समय रहते सम्मानित जनों और सामाजिक संगठनों के हस्तक्षेप से मामले का पटाक्षेप हो गया।
इस पूरे समाधान में नगर के सम्मानित व्यक्तियों – विनोद भुसरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, प्रेस क्लब अध्यक्ष जय कृष्ण अरोड़ा,मीडिया क्लब से मुकेश पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी ने मिलकर मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता की और दोनों पक्षों के बीच संवाद स्थापित कराया।
इस बैठक में गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज मिंटू, समाजसेवी नायब सिंह धालीवाल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर एवं विकास तनेजा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। सभी की एकजुटता और सहयोग से यह विवाद समाप्त हुआ और आपसी समझदारी के साथ मामला शांतिपूर्वक सुलझा।
शिव मंदिर गदरपुर में आयोजित इस बैठक के उपरांत सभी पक्षों ने एक-दूसरे के सम्मान और सहयोग की भावना को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। पत्रकारों ने भी इस सकारात्मक प्रयास का स्वागत किया और भविष्य में एकजुट रहकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान प्रेस क्लब गदरपुर एवं मीडिया क्लब गदरपुर के सभी पत्रकार उपस्थित रहे ।






