Spread the love

रूद्रपुर उत्तराखण्ड मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह ने रुद्रपुर के सूचना कार्यालय पहुँचे जहां पर सूचनाधिकारी व पत्रकारों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया । आज सूचना कार्यालय में उत्तराखण्ड मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पत्रकारों संग महत्वपूर्ण बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना व उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। उत्तराखंड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद डॉक्टर गोविंद सिंह गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सूचना विभाग में स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान पत्रकारों द्वारा तमाम समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें पत्रकारों ने बताया मान्यता प्राप्त पत्रकारों को उत्तराखंड में सरकार द्वारा जो रोडवेज बस में सुविधा दी जा रही हैं उसको बढाकर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में भी किया जाए ताकि उत्तराखंड के पत्रकारों को यूपी की बसों में भी सुविधा मिल सके। इसके साथ ही निजी अस्पतालों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के उपचार को कैशलेस कराए जाने की मांग रखी और ऋषिकेश एम्स में पत्रकारों को आसानी से उपचार की सुविधा मिले इस पर भी विचार करने को कहा, साथ ही कोरोना के समय से बंद चल रही रेलवे से मिलने वाली सुविधाओं को पुन शुरू करने की मांग की, साथ ही अन्य तमाम समस्याओं से पत्रकारों ने अवगत कराया। जिसमें मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष के द्वारा सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका समाधान कराया जाएगा और कुछ समस्याएं केंद्र सरकार से संबंधित हैं उस पर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को लिखित पत्राचार किया जाएगा।इस दौरान भरत शाह,अरविंद सिंह,अजय जोशी,लिलित शर्मा, संदीप यादव ,चंदन बंगारी,विकास कुमार ,दुर्गेश तिवारी दीपक कुकरेजा आदि पत्रकार सहित सूचना अधिकारी गोबिंद सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page