
रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार का जिला कार्यालय पहुंचने पर भाजपा प्रदेश मंत्री एवं महापौर विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर ने प्रदेश महामंत्री के साथ राजनैतिक परिदृश्य को लेकर चर्चा भी की। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अमित नारंग, बिट्टू चौहान, तरूण दत्ता, सुरेश कोली, रोशन अरोरा,गजेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद थे।

