Spread the love


नगर निगम करायेगा गुरूद्वारा में हुए नुकसान का सुधार

रूद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित गुरूद्वारा बाबा लाल सिंह बिल्डिंग में हुए अग्निकाण्ड का महापौर विकास शर्मा ने जायजा लिया और नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा को जो नुकसान पहुंचा है उसका सुधार नगर निगम की ओर से कराया जायेगा।

गौरतलब है कि रविवार शाम मुख्य बाजार स्थित गुरूद्वारा बाबा लाल सिंह भवन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी थी। समय रहते आग को काबू कर लिया गया। लेकिन तब तक गुरूद्वारा का काफी सामान जल चुका था। महापौर विकास शर्मा ने सोमवार को गुरूद्वारा पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होनंे गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा कृपाल सिंह से पूरी घटना की जानकारी ली और घटना पर दुख व्यक्त किया। महापौर ने कहा कि गुरूद्वारा बाबा लाल सिंह शहर का सबसे पुराना गुरूद्वारा है इससे हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा भवन में जो भी क्षति पहुंची है उसे नगर निगम की ओर से ठीक किया जायेगा। उन्होंने नगर निगम के जेई को गुरूद्वारा का सुधाकरण कल से ही शुरू करने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि प्राचीन गुरूद्वारा के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से भी मदद दिलाने के प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान महापौर के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पारस चुघ आदि भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page