रूद्रपुर । वार्ड नं. 16 बगवाड़ा में नव स्थापित देव इंटरनेशनल स्कूल का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने स्कूल के एमडी भूपेन्द्र चौहान और उनकी धर्म पत्नी प्रीति चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती रूबीना शर्मा और शिक्षकों को बधाई दी और विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा को विद्यालय परिवार ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कारों की शिक्षा देने का आहवान भी किया। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ साथ बच्चों को सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए समय- समय पर कार्यक्रमों का आयोजन होने चाहिए। जिससे सभी को कुछ नया सिखने की प्रेरणा मिलती रहे। इस दौरान भाजपा नेता मोर सिंह यादव,नेहा पांडे ,संजोली चौहान, अंशु चौहान, मीनाक्षी चौहान, प्रिया चतुर्वेदी, प्रियंका शर्मा, रेनुका गंगवार, रामवीर सिंह यादव ,शुभम गुप्ता, सत्यप्रकाश चौहान, सपन शाह आदि उपस्थित रहे ।

