Spread the love

रुद्रपुर । महापौर विकास शर्मा ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल के नए प्रतिष्ठान रिबॉक स्टोर का फीता काट कर विधिवत शुभारंभ किया एवं समस्त परिवार जनों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी

पंजाब के नंदाचौर धाम के गद्दीनशीन परमपूज्य बापू रवीन्द्र जी महाराज के पावन सानिध्य में नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ करते हुए सुनील ठुकराल एवम उनके परिवार को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा का प्रतिष्ठान में पहुँचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। महापौर ने नन्दचोर धाम से पधारे पूज्य बापू रविन्द्र जी महाराज से आशीर्वाद भी लिया।

इस अवसर पर नंदाचौर धाम ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश गुम्बर तेजेंद्र ठुकराल हितेश ठुकराल सुनील ठुकराल महेश छाबड़ा गुलशन छाबड़ा विवेक सक्सेना सुरेश परिहार, जे बी सिंह,अंकित नरूला हिमांशु शुक्ला अजय चड्ढा राजन राठौड़ बॉबी टुटेजा चिराग कालड़ा आकाश अरोड़ा राजेश कामरा मनोज छाबड़ा संदीप राव अशोक गुंबर बॉबी अरोरा परविंदर सिंह रवि सिडाना निशांत डाला मानिक अरोड़ा सुमित गाबा विकास बतला अशोक विश्वास देव मेनन प्रमोद शर्मा अमनदीप वर्क बिट्टू चौहान नवीन पांडे रचित सिंह अंकित सिंह आदि

You cannot copy content of this page