
- शासन से मदद के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में की बात
- सुशीला तिवारी अस्पताल में ईलाज कराने की हुई व्यवस्था
रुद्रपुर। मानवता की मिसाल पेश करते हुए महापौर विकास शर्मा ने रम्पुरा के एक अत्यंत निर्धन कैंसर पीड़ित मरीज की मदद के लिए आगे आते हुए न केवल आर्थिक सहायता प्रदान की, बल्कि सुशीला तिवारी अस्पताल में उसके उपचार की सरकारी स्तर पर व्यवस्था भी कराई।


सोमवार शाम महापौर विकास शर्मा भाजपा नेता सुरेश कोली के साथ रम्पुरा निवासी कैंसर पीड़ित जगदीश कोली के घर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य तथा पारिवारिक स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। परिवार की दयनीय हालत देख महापौर भावुक हो गये। दरअसल जगदीश कोली का परिवार बेहद कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड की सीमा पूरी हो चुकी है, और जो कुछ संभव था वह वे कर्ज लेकर भी इलाज पर खर्च कर चुके हैं। अब आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो चुकी है कि वे आगे का उपचार कराने में असमर्थ हैं।
स्थिति को देखकर महापौर ने तत्काल सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने तात्कालिक जरूरतों को देखते हुए मौके पर ही कुछ आर्थिक मदद उपलब्ध कराई, ताकि परिवार की तात्कालिक आवश्यकताएं पूरी हो सकें और मरीज को प्राथमिक राहत मिल सके। महापौर विकास शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निजी सचिव भुवन तिवारी से फोन पर वार्ता की। उन्होंने मरीज की स्थिति और आर्थिक असमर्थता की जानकारी देते हुए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। भुवन तिवारी ने आश्वस्त किया कि मरीज के इलाज के लिए सरकार से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी।
मरीज को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराने के लिए महापौर ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. गोविंद तत्रियाल से भी फोन पर बात की। उन्होंने मरीज को मंगलवार को ही अस्पताल में भर्ती कराने तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निवेदन किया। प्राचार्य ने महापौर को आश्वासन दिया कि मरीज के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और अस्पताल की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।








