
हल्द्वानी नगर निगम के शहरीय और नगर निगम हल्द्वानी में विकास कार्यों को लेकर नगर निगम के मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला की कार्यप्रणाली प्रदेश में कुशल कार्यप्रणालियों में से एक रही है तो वही इस साल प्रदेश में नगर पालिका, नगर निगम व महा नगर निगमों के कार्यकाल दिसंबर माह के पहले सप्ताह में समाप्त होने जा रहें है जिसको लेकर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर ने नगर निगम क्षेत्र में जो काम थोड़े बहुत शेष रह गए हैं उनके लिए अधिकारियों को शीघ्र समीक्षा को कहा है । बता दें की डा जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला हल्द्वानी नगर निगम में लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को नया अंजाम दिया जहां हल्द्वानी शहरीय क्षेत्र के सौन्दर्य करण के लिए उन्होंने कई जगहों को आकर्षण का केंद्र बनाया तो नगर निगम में सम्मिलित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों, पेयजलापूर्ति, बिजली व्यवस्था और सड़कों के डामरीकरण को लेकर विकास कार्यों को तेज किया जिसके लिए जनता ने उनके कार्यों की सराहना भी की है । गौरतलब है कि हल्द्वानी में जहां राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिक्रमण गंभीर मुद्दा बना रहा तो वही नगर निगम के मेयर ने अतिक्रमण मुक्त हल्द्वानी अभियान की शुरुआत की जिसमें उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शहर को जगह-जगह अतिक्रमण से मुक्त किया जिसके लिए उनके कार्य को जनता के द्वारा सराहना की गयी।










