रुद्रपुर, सितम्बर 10, 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, ने आज रुद्रपुर स्थित साईं हॉस्पिटल और किशोर हॉस्पिटल में लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी (हेपेटो-पैंक्रियाटो-बिलियरी) सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य रुद्रपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को एडवांस्ड लिवर देखभाल सुविधाएँ नजदीक उपलब्ध कराना है, जिसमें विशेषज्ञ परामर्श और प्री-ट्रांसप्लांट इवैल्यूएशन सेवाएँ शामिल होंगी।


इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, के लिवर ट्रांसप्लांट एवं सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. के. आर. वासुदेवन की उपस्थिति में हुआ। वे हर महीने के दूसरे बुधवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक साईं हॉस्पिटल और दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक किशोर हॉस्पिटल, रुद्रपुर में मरीजों को परामर्श देंगे।
इन नई ओपीडी सेवाओं से लिवर, पैंक्रियास और बाइल डक्ट की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अब अपने शहर में ही विश्वस्तरीय विशेषज्ञ परामर्श और उपचार सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, के लिवर ट्रांसप्लांट एवं सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. के. आर. वासुदेवन ने कहा, “हम रुद्रपुर में अपनी विशेष लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी ओपीडी सेवाएँ शुरू कर बेहद उत्साहित हैं। इस नई सुविधा से मरीजों को समय पर चिकित्सा मिल सकेगी और परामर्श के लिए बार-बार महानगरों की यात्रा करने की आवश्यकता कम होगी। हमारा लक्ष्य जरूरतमंदों को विशेषज्ञ देखभाल और सहयोग उपलब्ध कराना है। मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक टूल्स और आधुनिक उपचार सुविधाओं से सुसज्जित है, जिनमें एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (लिवर ट्रांसप्लांट, लिवर रिसेक्शन), इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, ताकि मरीजों को घर के नजदीक ही उच्चतम स्तर की देखभाल मिल सके।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी ओपीडी सेवाएँ विस्तृत देखभाल प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं, जिनमें प्रिवेंटिव एडवाइस से लेकर कॉम्प्लेक्स सर्जरी तक सभी सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। हम समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह ओपीडी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, लिवर ट्रांसप्लांट और हेपेटोबिलियरी इलाज में हमेशा अग्रणी रहा है। रुद्रपुर में शुरू हुई यह नई ओपीडी अस्पताल की उस पहल का हिस्सा है, जिसके जरिए वह अधिक से अधिक लोगों तक आसान और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना चाहता है।







