रूद्रपुर शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर सिविल लाइन डॉक्टर कॉलोनी गली नंबर 2 में संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को समय पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहता है आज भी शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर के टीम मेंबर प्रदीप सिंह खालसा के प्रयास के द्वारा रक्तदाता मनवीर ग्रेवाल द्वारा वशिष्ठ पाण्डे को o नगेटीव की कमी होने के चलते किच्छा आजाद नगर निवासी मनवीर ग्रेवाल ने उनके लिए रक्तदान किया ऐसे रक्तदाताओं को रुद्रपुर का प्रणाम ,हम आपसे भी अपील करते हैं कि अधिक से अधिक रक्तदान करें ताकि समय पड़ने पर आपके रक्त द्वारा किसी की जान बच सके रक्तदान महादान।







