Spread the love


गदरपुर । धान खरीद सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंडी समिति सचिव ने किसानों के साथ बैठक की । नवीन अनाज मंडी समिति के कार्यालय में मंगलवार को सचिव आशा गोस्वामी ने 1 अक्टूबर से धान खरीद केंद्र का संचालन शुरू किए जाने और धान खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने की बात कही । सचिव गोस्वामी ने मानक के अनुसार धान आने पर किसानों को कोई परेशानी न होने देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा,पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल जल्द ही खुल जाएगा भाकियू अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी ने बैठक में धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की । भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने नियमानुसार कटौती की बात कहते हुए समय पर भुगतान किए जाने की अपील की । प्रभारी एस एम आई रविराज सिंह ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र में 9 केंद्र खोले जाने प्रस्तावित हैं । इस मौके पर हरभजन सिंह, विक्रम सिंह गौराया, अशोक सेठी, मुख्तियार सिंह मक्कड़, सज्जाद हुसैन आदि थे।

You cannot copy content of this page