Spread the love

रूद्रपुर 08 जुलाई, 2025 (सू0वि0)- मा0 गृह मंत्री श्री अमित शाह के आगामी 19 जुलाई के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्रबन्ध निदेशक सिडकुल सौरभ गहरवार ने जिला प्रशानिक व उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि कार्यक्रम हेतु स्पोर्टस स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने कहा कार्यक्रम में औद्योगिक संस्थाओं द्वारा भव्य प्रदर्शनी लगायी जायेगी व कार्यक्रम में विशिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथियों तथा उद्योगपतियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर निदेशक उद्योग शिखर सक्सेना, उप निदेशक महावीर सजवाण, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार आदि मौजूद थे।


You cannot copy content of this page