
मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहों, मंदिर परिसरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर खिचड़ी बनाकर श्रद्धालुओं, राहगीरों तथा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को वितरित की गई। खिचड़ी वितरण के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। ठाकुर प्रिंटिंग प्रेस के ओनर
अविनाश ठाकुर ने बताया कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी दान का विशेष महत्व होता है, इसी भावना के साथ यह आयोजन किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम से शहर में उत्सव और सेवा की भावना देखने को मिली। इस मौके पर रवि ठाकुर कपिल ठाकुर रोहतास ठाकुर अविनाश शर्मा संजय गोयल विक्की गोयल प्रदीप गोयल मयंक अग्रवाल गोविंद गोयल अंकित गोयल पंकज गहतोड़ी आदि उपस्थित रहे










