गदरपुर । माघ मास ,मकर सक्रांति का पावन पर्व ग्राम राजपुरा नंबर दो के गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के तीन अखंड पाठों के भोग के उपरांत वक्ताओं द्वारा गुरबाणी शबद कीर्तन करने के उपरांत ग्रंथि भाई गुरचरण सिंह द्वारा सर्व सुख शांति की अरदास की गई । इस दौरान हजारों की संख्या में संगत ने गुरु का लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण किया , दूर दराज से आए दुकानदारों द्वारा लगाए गए मेले में रौनक को बढ़ाया गया।भाई गुरचरण सिंह ने बताया कि कंबोज समाज द्वारा भारत के बंटवारे के उपरांत 70 वर्ष से पूर्व से यहां आकर अपनी मेहनत से बंजर जमीनों पर अपनी मेहनत से क्षेत्र को हरा भरा किया । बताया कि बाबा भुम्मन शाह जो कि कंबोज समाज के सम्मानित महापुरुष रहे हैं उनके नाम से भी क्षेत्र में कई मंदिरों का निर्माण किया गया है । हजारों की संख्या में संगत ने सहभागिता करते हुए अपनी मन्नत मांगी और सेवा भावना से अपने को समर्पित किया।











