Spread the love

भवाली। महर्षि विद्या मंदिर भवाली का वार्षिकोत्सव समारोह मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल उधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट रहे मुख्य अतिथि ने सांसद अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कुमाऊँनी एवं पंजाबी लोकनृत्य सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं जिन्हें उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने सराहा विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का बैज अलंकरण व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करने के साथ ही विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की अपने संबोधन में सांसद
अजय भट्ट ने महर्षि विद्या मंदिर द्वारा बच्चों में संस्कार अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करने के साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण के लिए सांसद निधि से ₹5 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा करी सांसद ने कहा कि खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं कार्यक्रम में कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भावना मेहरा प्रकाश आर्या शिवांशु जोशी अखिलेश सेमवाल कंचन हेम आर्या जुगल मठपाल कंचन साह शुभम कुमार राजेंद्र प्रसाद कपिल गोपाल रावत कैलाश सुयाल तरुण जोशी दिनेश जोशी खष्टी बिष्ट धीरेन्द्र परिहार हिमांशु रावत रमेश जोशी विद्यालय परिवार अभिभावकगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page