5 जनवरी दिन रविवार प्रातः 7 बजे गु.श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज से माटखेड़ा,
बिलासपुर,रुद्रपुर महतोष होते हुए नवाबगंज तक

5 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 9 बजे गु.श्री गुरु सिंह सभा केला खेड़ा से दोराहा,रामराज रोड,मुख्य बाजार होकर गु.श्री गुरु सिंह सभा बाजपुर तक
6 जनवरी दिन सोमवार प्रातः 10 बजे गु,श्री गुरु सिंह सभा ग्राम कनकटा (सकैनिया क्षेत्र) मुख्य बाजार होकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर
गदरपुर । गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन 5 जनवरी दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केलाखेड़ा उधम सिंह नगर उत्तराखंड से शुरू होकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बाजपुर सायं काल 5 बजे पहुंचेगा । उक्त जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केला खेड़ा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि 5 जनवरी दिन रविवार प्रातः 9 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई एवं पांच प्यारों के दिशा निर्देशन में महान नगर कीर्तन गणेशपुर मोड़ ,बिजपुरी, माधो गंज,दोराहा ,बहादुरगंज, बाजपुर के मुख्य बाजार, रामराज रोड,अनाज मंडी होते हुए शाम को 5:00 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा बाजपुर पहुंचेगा।
वहीं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केला खेड़ा में 8 जनवरी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत भारी गुरमत समागम आयोजित किए जाएंगे जिसमें रागी, ढाढी, कथा वाचक सहभागिता करेंगे एवं गुरु का लंगर अटूट बांटा जाएगा।
वहीं श्री गुरु गोविंद जी के प्रकाश पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन हर वर्ष की भांति ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज, रामपुर उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड में 5 जनवरी रविवार प्रातःकाल 7 बजे श्री गुरु गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती एवं पांच प्यारों की अगुवाई में महान नगर कीर्तन आयोजित किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर के मुख्य सेवादार बाबा गुरमीत सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व की खुशी में महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज साहिब से 5 जनवरी दिन रविवार प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगा जो कि चकफेरी,बाबे का डेरा,गुरुद्वारा सांझा साहिब,माट खेड़ा मोड़ ,गु,सिंह सभा बिलासपुर, मन्नत गार्डन,चीनी मिल,बंगाली मोड़,बारादरी मोड़,काशीपुर रोड रुद्रपुर,गु,ग्रीन पार्क,
जाफरपुर,धौलपुर,महतोष मोड, रतनपुरा होते हुए शाम 7 बजे गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज पहुंचकर संपन्न होगा।
इधर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर में 6 जनवरी दिन सोमवार को गुरुद्वारा सिंह सभा ग्राम कनकटा सकैनिया क्षेत्र से प्रातः 10 बजे शुरू होकर ग्राम राजपुरा ,बजर पट्टी ,बिजली घर, मजरा सीला सकैनिया मोड से मुख्य बाजार होते हुए शाम को 5 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर ,उधम सिंह नगर उत्तराखंड पहुंचकर संपन्न होगा। जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी, पंच प्यारे, रागी, ढाढी, गतका पार्टी एवं शब्द कितनी कीर्तनी जत्थे शामिल होंगे । वही 7 जनवरी प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत भारी गुरमत दीवान सजाए जाएंगे । प्रबंधको द्वारा सभी संगत से नगर कीर्तन एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की गई है।






