Spread the love

दूल्हा भट्टी द्वारा दुश्मनों से लूटे गए धन से समाज के परिवारों की बेटियों एवं गरीब परिवारों की सहायता के लिए किया जाता था सहयोग

गदरपुर। शाम ढलते ही नगर व क्षेत्र के कई स्थानों पर लोहड़ी पर्व धूमधाम के .साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोहड़ी जलायी गयी और मंदिरों में पूजा अर्चना कर मक्का के फुल्ले,मूंगफली व रेवड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। अनाज मंडी,पुराातन शिव मंदिर, पुरातन श्री सनातन धर्म मंदिर, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर लोहड़ी जलाई गयी और प्रसाद वितरण किया गया। नवीन मंडी स्थल पर आढ़ती व्यापारियों द्वारा लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। पं. विजय शास्त्री ने आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल गगनेजा सहित व्यापारियों से पूजा अर्चना करवायी गयी इसके बाद लोहड़ी जलायी गयी और प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर विनोद भुसरी,टीकम खेड़ा, वेदराज बजाज, दीपक बेहड़, मुकेश भुसरी,अजय खेड़ा, सतीश भुड्डी,अशोक धीर,सुभाष खुराना, वैभव गोयल, विजय गुम्बर,केवल फुटेला,सतीश छाबड़ा,सुमित खेड़ा,कृष्ण लाल अनेजा,राजेन्द्र अनेजा,धीरज कुमार, संतराम,संजीव सुखीजा, गुलशन छाबड़ा आदि व्यापारी मौजूद थे। उधर शिव मंदिर में मंदिर में लोहड़ी जलाई गयी और लोगों को लोहड़ी बधाई दी। बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पं. विजय शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना कर लोहड़ी जलाई गयी। इस मौके अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी,कृष्ण लाल बत्रा, जगमोहन बजाज,सुरेन्द्र बजाज,लेखराज नगापाल,राजू सिंधी,अजय खेड़ा, सोमनाथ छाबड़ा,बंटी छाबड़ा, विजय छाबड़ा, अंकित बजाज, मंयक चुघ, ज्योति छाबड़ा, सुनिता बजाज, मीना बजाज,बबीता, मीना शर्मा, योजना शर्मा,लक्ष्मी चैहान,अर्चना चुघ, निर्मला मित्तल, मुख्य बाजार में लोहड़ी पर्व श्रद्धा भावना से मनाते हुए अरदास एवं आरती की गई इस मौके पर जीत सिंह नामधारी छब्बल दास,मंगलदास, राजकुमार सिंधी ,मयंक चुघ, अमरजीत, विनोद कुमार ,रिंकू नामधारी ,मोहनलाल , धर्मेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त गूलरभोज रोड, मुख्य बाजार,आवास विकास, सकैनिया रोड, गूलरभोज, गूलरभोज रोड़ स्थित अद्धैत आश्रम, सकैनिया,सरदारनगर के मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोहड़ी जलाई और प्रसाद वितरण किया गया।

You cannot copy content of this page