लोहाघाट नगर की प्रदूषित हो चुकी लोहावती नदी, पेयजल व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के समाधान के लिए होने वाले जन आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है । आज लोहाघाट संघर्ष समिति के सदस्यो ने विपिन गोरखा के नेतृत्व में लोहाघाट नगर के व्यापारियों व आम जन से संपर्क कर समर्थन जुटाया ।तथा नगर की समस्याओं को लेकर पंपलेट बांटे। लोहाघाट संघर्ष समिति के विपिन गोरखा ने बताया लोहाघाट नगर बरसों से पेयजल, स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। बूंद बूंद पानी के लिए नगर की जनता को तरसना पड़ता है अस्पताल रेफर केंद्र बन चुका है जनता बाहर के अस्पतालों के धक्के खाने को मजबूर है।कभी साफ एवं स्वच्छ रूप से बहने वाली लोहाघाट नगर को पहचान देने वाली लोहावती नदी गंदे नाले में तब्दील हो चुकी है ।कहा इन समस्याओं से नगर का प्रत्येक नागरिक जूझ रहा है।पर समस्याओं के समाधान के लिए ना तो सरकारऔर ना ही प्रशासन के द्वारा कोई कदम उठाए जा रहे है । बरसों से आश्वासन देकर सिर्फ जनता को ठगा जा रहा है। गोरखा ने कहा अब समय आ गया है समस्याओं के समाधान व सरकार को नींद से जगाने के लिए महा जन आंदोलन का उन्होंने कहा जल्द लोहाघाट संघर्ष समिति के बैनर तले एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए जल्द एक आम बैठक की जाएगी जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर संघर्ष समिति के पदाधिकारियो का चयन किया जाएगा। इसके बाद महा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा कहां आंदोलन तब तक समाप्त नहीं किया जाएगा जब तक इन मूलभूत समस्याओं से लोहाघाट नगर की जनता को निजात नहीं मिल जाती है।कहा यह राजनीतिक नहीं एक जन आंदोलन होगा जिसमें नगर के लिए सोचने वाले सभी आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, युवा व समाजसेवी शामिल होंगे । लोहाघाट संघर्ष समिति के सदस्यों ने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस जन आंदोलन को सहयोग देने की अपील की है।इस दौरान लोकेश पांडे ,पूर्व सभासद राजकिशोर शाह, दीपक शाह आदि मौजूद रहे।







