गदरपुर । लेफ्टिनेंट काजल बेहड़, जिनके द्वारा 9 महीने की कठिन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपने घर लौटने पर क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया । इस मौके पर उनके माता-पिता की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। पिता सुरेंद्र बेहड़ और माता कंचन बेहड़ की खुशी का ठिकाना नहीं था । काजल को सूबेदार सरदार सिंह जी ने सलामी दी।लेफ्टिनेंट काजल ने अपने संदेश में कहा कि बेटियां किसी भी तरह से बोझ नहीं होतीं,बल्कि वे अपने कर्मों से परिवार और देश का नाम रौशन करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर युवाओं के अंदर सही दिशा में आगे बढ़ने का जज्बा हो,तो उन्हें ऊंचाइयों को छूने से कोई नहीं रोक सकता। उनके अनुसार, यही भारत का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा।काजल ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, सुभाष बेहड़, राजू बेहड़ अमित बेहड़, भीम ठुकराल आदि थे। उल्लेखनीय हो किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ की भतीजी हैं काजल बेहड़ ।


