Spread the love

गदरपुर । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,ऊधम सिंह नगर के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर के निर्देशन में महावीर नगर में राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना, उनमें नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करना है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेकर युवाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शिक्षा, कौशल विकास,रोजगार और समान अवसरों पर विशेष जोर दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस अवसर को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया,ताकि वे एक बेहतर एवं न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही स्थायी लोक अदालत,नालसा टोल फ्री नंबर 15100 एवं राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता गुरजीत सिंह तथा पराविधिक स्वयंसेवक (पीएलवी) राजकुमारी, संगीता सरदार एवं गोपाल सिंह गौतम ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देकर जागरूक किया।
कार्यक्रम का आयोजन टीम संख्या-07, तहसील गदरपुर द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page