
सितारगंज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना रहा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं वक्ताओं ने बालिकाओं को बताया कि वे अपने अधिकारों को कैसे पहचानें और किसी भी प्रकार की समस्या या अन्याय की स्थिति में विधिक सहायता कैसे प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही बालिकाओं को यह भी समझाया गया कि समाज में रहकर हमें किस प्रकार एक-दूसरे का सम्मान करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए वक्ताओं ने बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि आज की बालिका ही कल का सशक्त भविष्य है। कैंप के माध्यम से बालिकाओं को कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं, जिससे वे अपने जीवन में सही निर्णय ले सकें।राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम बालिकाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ और उन्हें आगे बढ़ने का संदेश देता नजर आया। इस मौके पर एडवोकेट मनोरमा गुप्ता मंगल सिंह पी एल बी नीतू कुमारी मनोज कुमार अनीता ललित कोहली मोनिका कनौजिया कविता राणा बृजेश राणा व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।











