
सितारगंज के इंटर कॉलेज ग्राउंड में बने मंदिर में लगी टायलों का किया शिलान्यास इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया और कहां कि अगर किसी भी तरह का कोई जरूरी कार्य या विकास का कार्य होगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे सभी ने एक दूसरे को माल्या अर्पण कर स्वागत किया इस मौके पर भाजपा नेत्री धर्मा देवी फकीर सिंह कन्याल, रवि रस्तोगी ,नानू भट्ट , पंडित बसंत पांडे आदेश ठाकुर मुकेश संवाल, राजेंद्र सक्सेना एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे ।










