
खबर पड़ताल
खटीमा में तुषार हत्याकांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि शहर एक बार फिर खूनखराबे से दहल उठा। ताज़ा मामला इस्लाम नगर (वार्ड नंबर–9) का है, जहाँ मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय फरदीन पुत्र अमजद पर उसकी अपनी दुकान के सामने ही ताबड़तोड़ हमला किया गया। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत बेहद छोटी बात से हुई थी, लेकिन देखते ही देखते गुस्सा इस कदर भड़क उठा कि एक नाबालिग युवक ने फरदीन के पेट में चाकू घोंप दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग सहम गए।
लहूलुहान हालत में फरदीन को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खटीमा ले जाया गया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बी.पी. सिंह ने बताया कि चाकू का घाव गहरा नहीं था, जिससे युवक की जान बच गई। फिलहाल उसका उपचार जारी है।
घायल फरदीन ने हमले का आरोप अरमान नाम के युवक पर लगाया है। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद जागरूक पड़ोसियों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
लगातार हो रही ऐसी हिंसक घटनाओं ने खटीमा की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामूली विवादों का खूनी संघर्ष में बदल जाना यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक शहर यूँ ही दहशत के साये में जीता रहेगा।










