गदरपुर । दो वाहनों के टकराने के उपरांत दोनों पक्षों में तकरार के उपरांत फायरिंग और तेज धार हथियार निकल जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की प्राप्त जानकारी के अनुसारौ देर रात्रि गुलरभोज रोड पर गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र गूंज उठा पुलिस ने एक कार सवार युवक को हिरासत में लिया है । दूसरे वाहन में सवार युवक मौका देखते हुए फरार हो गए बृहस्पतिवार शाम करीब 8:00 बजे ट्रेडर्स माल के सामने गूलरभोज रोड पर बोलेरो ने तेजा फौजा कॉलोनी की ओर जा रही दिल्ली नंबर की डस्टर कार को सामने से टक्कर मार दी टक्कर के बाद बोलेरो सवार लगभग आधा दर्जन युवक नीचे उतरकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू करने लगे अचानक हुई फायरिंग से लोग दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे इधर डस्टर कार में चालक ने अपनी जान बचाने के लिए वहां को भागना चाहा तो वह पास में खड़ी ठेली और बाइक से टकरा गया परंतु किसी को चोट नहीं आई इधर डस्टर मेंसवार युवक को कोई चोट नहीं आई वहीं डस्टर सवार युवक तलवार लेकर बीच सड़क में खड़ा हो गया लोगों की भीड़ बढ़ने पर बोलेरो सवार युवक भाग निकले सूचना पर उप निरीक्षक महेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची । पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।