
गदरपुर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य हर्ष रत्नाकर ने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं को सुना और हर संभव निराकरण का आश्वासन दिया । बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष मनोज कुमार गुंबर और ई ओ कैलाश सिंह पटवाल ने सभासदों व सफाई कर्मचारियों की मौजूदगी में हर्ष रत्नाकर का स्वागत किया । हर्ष रत्नाकर ने बताया कि नगरपालिका ,नगर निगम और नगर पंचायतों में जनसंख्या व क्षेत्रफल के अनुसार नए पद सृजित कर सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती के साथ नियमितीकरण के संबंध में ही एम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा गया है । इस मौके पर सभासद मुकेश चावला, परमजीत सिंह ,रजत कुमार अश्विनी ,सचिन गुप्ता नजीर खान, सलीम बाबा, मोबिन सिद्दीकी, उमेश कुमार, नन्हेंलाल आदि मौजूद रहे।










