
काशीपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कुमाऊं वैश्य महासभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाजपुर रोड स्थित काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय के समक्ष संपन्न हुआ।
प्रमुख उपस्थिति एवं सेवा सहयोग
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों और महासभा के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेवा कार्य में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवेंद्र जिंदल, श्री राम मेहरोत्रा, श्री अमित मित्तल, श्री ईश्वर गुप्ता, श्री आशीष गुप्ता, श्री विनय जैन, श्री गुरविंदर चंडोक और श्री पुष्कर बिष्ट और कुमाऊं वैश्य महासभा के अध्यक्ष श्री एम.पी. गुप्ता, मंत्री श्री कपिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री के.सी. बंसल, और प्रचार मंत्री श्री सौरभ गुप्ता और श्री जय प्रकाश अग्रवाल, श्री शेष कुमार सितारा, श्री प्रियांशु बंसल, श्री सौरभ अग्रवाल, श्री प्रवीन जैन और श्री अशोक पैगिया जी उपस्थित रहें।
महिला शक्ति की भागीदारी
कार्यक्रम में युवा महिला शाखा की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें अध्यक्षा श्रीमती मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में श्रीमती माधवी सिंघल जी, श्रीमती सुरभि बंसल, श्रीमती रितु अग्रवाल और श्रीमती विनीता अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दीं।
इस आयोजन के माध्यम से महासभा ने न केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया, बल्कि राहगीरों और जरूरतमंदों को प्रसाद वितरित कर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया।










