Spread the love

काशीपुर -उत्तराखंड में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है,पुलिस महकमे के आला अधिकारी प्रदेश के तमाम जनपदों में जाकर मॉनिटरिंग कर विभागीय अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहें हैं जिससे देवभूमि को पूर्णता अपराधमुक्त बनाया जा सके। इसी क्रम में आज पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर पहुंची जहां वह अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों और जनपद के सभी थानों के इंस्पेक्टर के साथ बैठक की ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि आज जनपद के सभी सी ओ सभी इंस्पेक्टरों के साथ बातचीत में भयमुक्त समाज की स्थापना खास ध्यान रखने को कहां गया है साथ ही फोकस यही है कि जो विवेचनाएं है उनकी गुणवत्ता पर हम लोग ध्यान दे ओर पुलिस जस्टिस डिलीवरी सिस्टम का एक विंग है हमारे साथ साथ प्रॉस्टिट्यूशन है न्यायालय है लेकिन अगर जांच अच्छे तरीके से पूरी करे ओर उसके बाद अभियुक्त को सजा मिले उसके प्रयास भी अगर हम करे तो सही मायने में न्याय दिला पाए।
उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया कि पुराने केसो के सम्बंध में समय समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश दिए गए है की ऐसे केस जो न्यायालय में ट्रायल पर है उनको राजपत्रित अधिकारी द्वारा निरंतर प्रभावी पैरवी करते हुए उसको केन्वेनसिंग की तरफ लेकर जाया जाए ओर नोटिस की तामीली समय पर हो इसका प्रभावी सुपरविजन हो उसके लिए केस आफिसर टीम को दोबारा से जनपद उधम सिंह नगर में प्रभावी करेंगे, हमारा प्रयास है जस्टिस डिलीवरी सिस्टम को ओर बेहतर बनाया जाए ।
उन्होंने यह भी कहां एक चीज सामने आई है महिला संबंधी अपराधों में निरंतर वृद्धि हो रही है उसका सोर्स चाहे सोशल मीडिया हो हमारी अपील है सभी अभिभावकों से ओर स्कूल के अध्यपको से की अगर बच्चे या बच्चियां सोशल मीडिया का एक्सेस कर रहे है तो कंही पर एक मॉनिटरिंग को जरूरी बनाए और देखें कंही बच्चे बच्चीया अज्ञात लोगों के संपर्क में तो नही आ रहे है ओर अगर सोशल मीडिया के माध्यम से आ रहे है तो उनसे मिलने तो नही जा रहे है क्योंकि किसी भी प्रकार का फ्राड या क्राइम उनके साथ हो सकता है । साथ ही पुलिस को निर्देश है अगर ऐसे अपराध के बारे में हमे जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास करे।वही उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही गुमशुदगी पर कहा कि इसके लिए पुलिस को सजग किया जा रहा है और देखा जा रहा है कही इसके तार मानव तस्करी से जुड़े तो नहीं फिलहाल अभी तक ऐसा केस सामने नहीं आया लेकिन पुलिस को हर समय हाईटेक रहने की जरूरत है जिससे हम हर प्रकार के अपराध पर अंकुश लगा सके।

You cannot copy content of this page