Spread the love

एसडीएम कार्यालय में काफी सुधार की आवश्यकता:दीपक रावत

बाजपुर।कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान 229 वी की फाइलें,दाखिल खारिज तथा 143 की फाइलों में जांच के दौरान खामियां पाई गई।खामियां पाई जाने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने एडीएम को निर्देश दिए हैं हर दो माह में एसडीएम कोर्ट तहसील कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया जाएगा।जिससे काम काज में सुधार लाया जा सके।कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश हैं एसडीएम कोर्ट तथा तहसील कार्यालय के लगातार इन्फेक्शन होते रहे। उन्होंने कहा एसडीएम कोर्ट का आज इन्फेक्शन किया गया है मुझे लगता है कि इसमें काफी सुधार की आवश्यकता है क्योंकि एसडीएम कोर्ट में फरियादी इंसाफ के लिए आते हैं जिन्हें जल्द इंसान मिले कुछ फाइलों को लंबित किया गया है। कुछ मामले ऐसी पाये गई है जिसमें सरकार के पक्ष को नहीं सुना जा रहा है। जो सरकार के वकील हैं वह प्रजेंट नहीं है अनावश्यक तरीके से बार-बार डेटे दी जा रही है। उन्होंने कहा 143 की फाइलों खामियां पाई गई है और साथ ही लंबित फाइल है जिसको बता नहीं पा रहे हैं कितनी फाइले है। 143 करवाने वालों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसमें भी सुधार लाने के लिए एसडीएम राकेश चंद तिवारी को निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि लंबित फाइलों को लेकर कानूनगौ सुनीति पाल तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट से आख्या मांगी गई है। 143 की फाइलें साक्ष्यों के आधार पर समय पर की जा सके।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

बाजपुर को बाढ़ से बचने के लिए स्थाई समाधान डेनिस्ट प्लांट बनेगा: दीपक रावत

बाजपुर।लेबडा नदी के बाढ़ का स्थाई समाधान को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा लेबडा नदी का अटैचमेंट चुना खान से है यहां पर भले ही बरसात ना हो लेकिन पहाड़ पर भारी बरसात होने पर लेवड़ा नदी बाढ़ का रूप धारण कर लेती है जिसकी वजह से जनता को यहां पर भारी नुकसान होता है।पूर्व में लेबडा नदी में आई सिल्टिंग को साफ कराया गया है।इसका स्थाई समाधान करने के लिए शहर का डेनिस्ट प्लांट बने और उसकी निकासी ऐसे स्थान पर हो जहां ग्रेविटी मिले। इतना सारा पानी होम नेक्स्ट नहीं कर सकते हल्द्वानी में हमारे द्वारा डेनिस्ट प्लांट बनाया जा रहा है वहां का पानी दो-तीन नदियों में डाला जा रहा है जिससे कि आसानी से निकासी हो सके।आवदा डिपार्टमेंट से डी,बी,आर बनवा रखी है जल्द ही बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए बाजपुर में डेनिस्ट प्लांट बनाया जाएगा।उन्होंने कहा है कि लेवड़ा नदी से जादा में पानी आ रहा है जिसको लेकर लगातार सफाई व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।जिससे पानी की निकासी हो सके ज्यादातर बाढ़ से बचाने के प्रयास किया जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page