
गदरपुर । कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ आई सी ए आर केंद्रीय कृषि रत महिला संस्थान भुवनेश्वर की निदेशक डॉ.मृदुला ने किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प लिया है । शनिवार को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कृषक समृद्धि उत्पादक संगठन के सहयोग से महिलाओं को कार्य के लिए आवश्यक किट्स उपलब्धि कराई गई है, इनकी मदद से महिलाएं अपने आमदनी में वृद्धि कर सकेंगी इस दौरान पहुंचे पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ने कहा कि कार्यक्रम महिलाओं की आजीविका ,सशक्ति करण की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सशक्त कदम सिद्ध होगा । इस अवसर पर आई सी ए आर केंद्रीय कृषि रत महिला संस्थान के सहयोग से एआईसीआरपी पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा सिलाई मशीन, मिनी राइस मिल, फ्लोर मिल, चारा काटने की मशीन ,पानी की मोटर, आटा चक्की जैसी उपयोगी मशीनें प्रदान की गई । इस पहल से कृषक समृद्धि उत्पादक संगठन के लगभग 500 सदस्य लाभान्वित होंगे । प्रदर्शनी में सूरज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किट्स बांटी गई, वहां पर वैज्ञानिक डॉक्टर दीपा विनय, डॉक्टर मनीष गहलोत, डॉक्टर सीमा क्वात्रा, डॉक्टर अनिल कुमार, एफपीओ अध्यक्ष त्रिलोक चंद ,सी आई ओ सीमा रानी, विनोद कुमार ,वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।










