खबर पड़ताल
किच्छा स्वच्छता चलाओ अभियान के तहत की किच्छा पुलिस ने किच्छा के रेलवे स्टेशन पर गंदगी इत्यादि करने वालों पर जुर्माना लगाया साथ ही उन्होंने पुड़िया और गुटखा खाने वाले को हिदायत दी कि रेलवे स्टेशन को गंदा किया तो उन पर सख्त कार्रवाई अमन में लाई जाएगी शिक्षा के रेलवे स्टेशन में आज पुलिस ने पुलिस टीम के द्वारा सफाई अभियान चलाओ संबंध में स्थानीय लोगों को जागरूक किया और रहागीरों में जो लोग गुटखा खाकर दीवानी इत्यादियों को गंदा कर रहे थे उन पर 50-50 रुपए का जुर्माना भी लगाया पुलिस की सार्थक पहल की स्थानीय लोगों सराहना भी की।











