Spread the love


खबर पड़ताल
किच्छा स्वच्छता चलाओ अभियान के तहत की किच्छा पुलिस ने किच्छा के रेलवे स्टेशन पर गंदगी इत्यादि करने वालों पर जुर्माना लगाया साथ ही उन्होंने पुड़िया और गुटखा खाने वाले को हिदायत दी कि रेलवे स्टेशन को गंदा किया तो उन पर सख्त कार्रवाई अमन में लाई जाएगी शिक्षा के रेलवे स्टेशन में आज पुलिस ने पुलिस टीम के द्वारा सफाई अभियान चलाओ संबंध में स्थानीय लोगों को जागरूक किया और रहागीरों में जो लोग गुटखा खाकर दीवानी इत्यादियों को गंदा कर रहे थे उन पर 50-50 रुपए का जुर्माना भी लगाया पुलिस की सार्थक पहल की स्थानीय लोगों सराहना भी की।

You cannot copy content of this page