उधम सिंह नगर जिले में ओवरलोडिंग वाहनों के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ किच्छा विधायक द्वारा जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 3 मई को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किच्छा स्थित कार्यालय पर मीडिया से वार्ता करते हुए विधायक तिलक राज बेहड़ ने ओवर लोडिंग डंपर वाहनों को चलता फिरता यमराज बताया। विधायक बेहड़ ने कहा कि अवैध खनन से जुड़े ओवर लोडिंग डंपर वाहनों के कारण नेशनल हाईवे परआए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और आम जनता की मौत होने के बावजूद प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है। विधायक बेहड़ ने कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ आम जनता को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय रुद्रपुर में 3 मई को जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस विधायक बेहड़ ने सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी करते हुए प्रशासन से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किच्छा विधायक ने कहा कि 20 – 22 टायर वाले तमाम बड़े बड़े डंपर ट्रक बिना नंबर प्लेट के उधम सिंह नगर की सड़कों पर ओवरलोड होकर घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग , जिला प्रशासन निजी स्वार्थ के कारण यमराज बनकर घूम रहे वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जबकि आम जनता मर रही है।।







