Spread the love

भारी संख्या में पहुंचे लोगों को देखकर बोले पूर्व विधायक महाजन गदरपुर का इतिहास बदलने जा रहा है

गदरपुर । नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी चंद्रा जोशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पुरानी अनाज मंडी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने फीता काटकर किया । इस दौरान पार्टी के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे , ज्ञात होकि प्रदेश में निकाय चुनाव की सूचना जारी होते ही सभी राजनीतिक दलों में टिकट के लिए माथा पच्ची शुरू हो गई थी गदरपुर से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने चंद्रा जोशी को अपना उम्मीदवार घोषित किया । किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने भ्रष्टाचार पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि आजकल बिना पैसे के कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्य करने को राजी नहीं है इस बार निकाय चुनाव में उत्तराखंड में हम अधिक सीटे जीतकर कांग्रेस का परचम लहराएंगे, वहीं मौजूद पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कार्यालय के उद्घाटन में पहुंची सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी पब्लिक को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे गदरपुर का इतिहास बदलने वाला है उन्होंने एक-एक कार्यकर्ता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रा जोशी जमीन से जुड़ी नेता है अगर जनता ने सहयोग देकर इन्हें सेवा करने का मौका दिया तो मैं विश्वास दिलाता हूं गदरपुर का विकास ऊंचाइयों पर होगा वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए चंद्रा जोशी ने बताया कि वह ईश्वर और पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त करती हैं कि जिन्होंने पार्टी के शिक्षित जमीनी स्तर की जुझारू कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया उन्होंने चुनाव जीतने के बाद गदरपुर की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता से हल करने का वादा किया उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच में जमीनी मुद्दों और खस्ता हाल सड़को समेत अनेक मुद्दों के साथ वोट मांगने जाएंगी उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पिछले कई वर्षों से चले आ रहे हर के तिलिस्म को तोड़कर जीत हासिल कर एक नया इतिहास लिखेगी । इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर,नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, आरपी सिंह, सिब्ते नबी, हरिचंद छाबड़ा, संजीव झाम, शाकिर अली, फैजान खान सहित 11 वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page