Spread the love

रूद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा पूर्व पालिका अध्यक्ष और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा के विरुद्ध दी गई अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी के बाद मीना शर्मा को हिम्मत बढ़ाने ओर उनकी हौसला ऑफजाई के लिए कांग्रेस के तमाम बड़े लीडर जहां उनसे फोन से संपर्क कर रहे हैं, वही उनके आवास पर पहुंचकर उनकी लड़ाई में उनका साथ देने की बात कर रहे हैं,इधर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री ममता हालदार उनके आवास पर पहुंचे, और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा उनके विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के प्रति रोष व्यक्त करते हुए मीना शर्मा की हौसला अफजाई की l इससे पूर्व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा,उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सीएलपी लीडर प्रीतम सिंह, वर्तमान डिप्टी सीएलपी लीडर भुवन कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के द्वारा फोन पर श्रीमती मीना शर्मा से संपर्क कर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ने की बात कही है l इधर श्रीमती शर्मा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उनकी इस लड़ाई में अपना पूरा सहयोग और योगदान दिया है।

You cannot copy content of this page