नारायण नगर (पिथौरागढ़)।
संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुधीर तिवारी ने की, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विवेक आर्या ने निभाई।


इस अवसर पर विद्यार्थियों को आत्महत्या रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम.ए. प्रथम सेमेस्टर (राजनीति विज्ञान) की खुशी मेहता ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के योगेंद्र रहे, जबकि तृतीय स्थान बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की रिधिमा और बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर के मोहम्मद अनस ने संयुक्त रूप से हासिल किया।
निर्णायक की भूमिका में डॉ. सारिका वर्मा और डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. शुभम सहित कॉलेज के सभी विद्यार्थी शामिल हुए।







