Spread the love


गदरपुर । शरद पूर्णिमा की रात्रि को तैयार की गई आयुर्वेदिक औषधि युक्त खीर वितरण का पंडित राजीव गौतम, पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर एवं सभासद रमन छाबड़ा द्वारा शुभारंभ करवाया गया । उल्लेखनीय हो कि इस खीर के सेवन से श्वास रोग,दमा ,खांसी एवं अन्य कई प्रकार के रोगों को दूर करने में लाभ मिलता है । यह योग वर्ष में एक बार शरद पूर्णिमा की रात्रि को आता है । इस दौरान आवास विकास के शिव पार्वती मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संध्या गोयल ,
हिमांशी,सिया, रिया छाबड़ा, पूजा भट्ट, गोल्डी गंभीर, गायत्री देवी शर्मा सहित तमाम लोग शामिल रहे ।

You missed

You cannot copy content of this page