जसपुर -कश्यप समाज जसपुर द्वारा 9 जून 2024 को समाज के वरिष्ठतम व्यक्ति हरकेश सिंह सेवानिवृत अध्यापक के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें समाज के उत्थान तथा वर्चस्व स्थापित करने के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना गया कार्यकारिणी में श्री धर्मेंद्र कुमार कश्यप जी को अध्यक्ष, दीपक राणा जी को महामंत्री, मनोज कुमार जी को उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार काका जी को संयुक्त मंत्री ,सोनू कश्यप जी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। महामंत्री दीपक राणा ने बताया कि जसपुर विधानसभा में लगभग 18000 से 20000 कश्यप जनसंख्या निवास करती है परन्तु कश्यप समाज आज भी विकास से अछूता सा है। अतः इस बार पूरी जसपुर विधानसभा का कश्यप समाज एकजुटता के साथ समाज के लिए नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। बैठक में श्री हरकेश सिंह श्री जसवंत सिंह डॉक्टर सीपी सिंह मुरली सिंह विकास कुमार नितिन कुमार प्रशांत कश्यप राहुल कश्यप धर्मवीर सिंह राजीव कुमार जी मोनू कुमार सोनू कश्यप अमित कुमार चंद्रपाल कश्यप नवनीत सनातनी विशाल कुमार भारत सिंह रोहित कुमार आदित्य कश्यप अशोक चंचल आदि कश्यप समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।









