Spread the love

जिला खेल प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर द्वारा खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मनोज सरकार स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने कुल 19 पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, कैडेट तथा जूनियर वर्ग के लिए आयोजित की गयी। विद्यार्थियों ने सब जूनियर वर्ग में 3 रजत पदक एवं 3 कांस्य पदक, कैडेट वर्ग में 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत तथा 1 कांस्य पदक एवं जूनियर वर्ग में 2 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक तथा 2 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक अर्जित किये। विद्यार्थियों में ईशांत तथा भास्कर को स्वर्ण पदक, आन्या सिंह, अनुष्का, हिना, माही, नक्ष, उत्कर्ष कार्की, अर्णव पिलख्वाल, लगन बिरमानी, वैभव सिंह, वैभव सनवाल, वंश थापा, दक्ष गिरी एवं वैभव कोश्यारी को रजत पदक तथा अर्णव, नीरज सनवाल, निधि एवं दीपक ने कांस्य पदक प्राप्त किये। ताइक्वांडो प्रशिक्षक बबीता सामंत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।प्रधानाचार्य आर डी शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं की आत्मरक्षा हेतु इस खेल की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है।विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक श्री सुधांशु पन्त, समस्त अनुभाग प्रमुखों एवं शिक्षकों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रदान की।

You cannot copy content of this page