15 अगस्त विशेष — संस्कृति, सम्मान और संकल्प

जौलजीवी/बलवाकोट (पिथौरागढ़)
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर JK पब्लिक स्कूल बलवाकोट में भव्य सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आयोजन की खास बात यह है कि इसका नेतृत्व कर रहे हैं पूर्व सैनिक एवं लोकगायक नारायण सोराड़ी, जिनकी पहल पर उत्तराखंडी संस्कृति और देशभक्ति को एक मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रिंसिपल गोविंद ऐरी जी की भूमिका
विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गोविंद ऐरी जी ने खबर पड़ताल से बातचीत में कहा:
“विद्यालय शिक्षा का ही नहीं, संस्कार और संस्कृति का भी केंद्र होता है। हमारा प्रयास है कि छात्रों में देशभक्ति और सामाजिक चेतना दोनों ही विकसित हों।”
पूर्व सैनिकों का सम्मान | लोकसंस्कृति का उत्सव
पूर्व सैनिक नारायण सोराड़ी जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है कि छात्र-छात्राएं देश और पहाड़ दोनों से जुड़ाव महसूस कर सकें। लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, झांकियाँ और भाषण इस आयोजन की मुख्य विशेषताएँ होंगी।
मुख्य आकर्षण:
उत्तराखंडी पारंपरिक लोकनृत्य
स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाटक
बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि
राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और सांस्कृतिक झलकियाँ
खबर पड़ताल की अपील
स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, यह हमारे संस्कारों, जिम्मेदारियों और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमारी नई पीढ़ी न केवल इतिहास से जुड़ेगी बल्कि भविष्य को भी दिशा देगी।









