गदरपुर । भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री कंचन सिंह के आवास पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया । ग्राम नंदपुर में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खेमपुर सिल्की खेड़ा, नंदपुर की ग्राम प्रधान क्रांति देवी, मोतियापुरा की ग्राम प्रधान सुमन देवी, खानपुर पश्चिम की ग्राम प्रधान ज्योति देवी, बकैनिया की ग्राम प्रधान सीमा कुशवाहा, पत्थर कुई के प्रधान साबिर हुसैन ,धीमरखेड़ा के बीडीसी विक्रमजीत सिंह, नंदपुर के राजेंद्र सैनी ,खानपुर पश्चिम के नीरज कुमार और खेमपुर से जिला पंचायत सदस्य सिल्की खेड़ा का माल्यार्पण और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को समुचित लाभ पहुंचाए जाने के उद्देश्य से जानकारियां प्रदान की उन्होंने कहा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले पंचायत प्रतिनिधि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करेंगे और उन्होंने जन समुदाय से भी सहयोग की अपील की । जिला मंत्री कंचन सिंह द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का शुभकामनाएं देते हुए आभार जताया गया ।










