Spread the love

चंडीगढ़ संवाद कार्यक्रम में जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने कमाल कर दिखाया। पंजाब विश्वविद्यालय में 28 तथा 29 जनवरी को नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी। नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों की 12 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जेसीज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा टीम जेसीज को बेस्ट स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण, निष्ठा तथा बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम है। उनकी रचनात्मकता एवं प्रतिभा ने सभी का दिल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जेसीज निरन्तर विद्यार्थियों के हितों के लिए अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को पहचानकर निखारने की आवश्यकता होती है।

You cannot copy content of this page