Spread the love

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 13 अगस्त 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय रंगोत्सव महोत्सव के अभिनन्दन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर 2024 में किया गया था जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस असवर पर विद्यालय में विशेष अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आचार्य, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रंगोत्सव, मुम्बई एवं श्री संग्राम दाते, चेयरमैन रंगोत्सव, मुम्बई के आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इस समारोह में विद्यालय को ग्लोबल स्कूल अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय पुरस्कार) से नवाजा गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी को शिक्षा सुधारक पुरस्कार (Educational Reformer Award) से नवाजा गया। इसी क्रम में विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पन्त को कला एवं शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान (Remarkable Contribution In Arts And Education) से पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं प्रतिभा को बढ़ावा देना है। चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये। विद्यार्थियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रंगोत्सव महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। चयनित किये गये विद्यार्थियों एवं उपहारों का विवरण इस प्रकार है। रंगोत्सव में हर्षदीप सिंह कक्षा-9 ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर 22 कैरेट सोने का 10 ग्राम का स्वर्ण का सिक्का अर्जित किया है। तृतीय स्थान मान्या गौतम कक्षा 7 को बोट स्मार्ट वॉच एवं ट्राफी प्रदान की गयी। अभिनय दिवाकर कक्षा-9 को Eccentric Performance Award के लिए चयन किया गया तथा उन्हें Bluetooth Speaker एवं ट्राफी प्रदान की गयी। शिवाय चौधरी कक्षा-4 को Creative Artist Award के लिए चयनित किया गया जिसमें उन्हें पुरस्कार के तौर पर एच.डी. कैमरा एवं मेडल प्रदान किया गया। विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन पुरस्कार (Spectacular Performance Award) अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 40 मेडल, 9 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। रंगोत्सव समारोह एक कला प्रतियोगिता प्लेटफॉर्म है जो राष्ट्रीय स्तर से शुरू होकर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है, जिससे आत्मविश्वास और अभ्यंतरिक प्रेरणा को बल मिलता है।

You cannot copy content of this page