Spread the love

जसपुर जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे की रोकथाम के लिए प्रयास किये जा रहे है और लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में जसपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमे पुलिस ने 10.3 ग्राम स्मेक के साथ 6 नशेड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है जसपुर पुलिस सत्यापन अभियान के दौरान जसपुर चांद मस्जिद के पास गली नंबर 7 से नशा तस्कर इरशाद उर्फ पिंटू को 5 नशेड़ी लड़को को स्मेक का सेवन कराते हुए गिरफ्तार किया है पकड़े गये युवकों पर  पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।मामले में जानकारी देते हुये  कोतवाल जसपुर जगदीश ढकरियाल ने बताया कि जसपुर क्षेत्र में लगातार शिकायत मिल रही है कि जो नव युवक पीढ़ी है वो स्मेक पी रहे है और कुछ लोग पिला रहे है उसी के चलते कल पुलिस टीम द्वारा चांद मस्जिद के पास से इरशाद उर्फ पिंटू जो हिस्ट्रीशीटर भी है जो लोगो को अपने घर मे बैठाकर स्मेक पिलाता है उन सभी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है और कोर्ट में पेश किया जा रहा है और लगातार कार्यवाही की जा रही है बीते दिनों एक सरकारी अध्यापक को भी गिरफ्तार किया गया था और जो भी अवैध धंधों में संलिप्त है उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा क्षेत्र में नशा करने वाले सभी व्यक्तियों को मेरी हिदायत है कि वह तत्काल नशे के कारोबार को बंद कर दें।

You cannot copy content of this page