Spread the love

  • बेसहारों का सहारा बनी पीएस माही
  • दिव्यांग और अनाथ बच्चों ने मोह लिया दर्शकों का मन

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती लेकिन प्रतिभा को प्रदर्शित करने एवं निखारने के लिए एक मंच की जरूरत होती है। जसपुर की बेटी कही जाने वाली पुनीता सिंह माही ने सपनों को सच करने के लिए ” मेरे सपने” टेलेंट शो सीजन वन का भव्य आयोजन किया। जिसमें कई जिलों से आए लगभग 100 प्रतिभागियों ने सिंगिंग, डांसिंग और पोयट्री में अपने हुनर दिखाया। जसपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जसपुर विधायक आदेश चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यकम के निर्णायक मंडल में संजू चौधरी, अंकित पांडे व डीआईडी रियल्टी शो के प्रतिभागी सेलेब्रिटी अंजल राणा थे। अनाथ और दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों का मन मोह लिया।राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा सायरा बानो ने कहा कि मेरे सपने कार्यक्रम ने सुविधाओं के अभाव में जीने वालों बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए खुला आसमान दिया। पीएस माही का यह प्रयास काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा खुद बेसहारा होते हुए भी अनाथ,दिव्यांग गरीबों का सहारा बनना आसान नहीं होता।

कार्यक्रम के विजेताओं को 21000 की नगद राशि, प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कार भी वितरित किए गए।

गायन में सीनियर वर्ग में विनीत प्रथम , नाजिया द्वितीय व हर्षित तृतीय रहे जबकि जूनियर में वसुंधरा प्रथम, स्पर्श द्वितीय व सताक्षी तृतीय रही। डांसिंग में सीनियर वर्ग में अंश पॉप किंग प्रथम, अंश यादव द्वितीय व मानव तृतीय रहे।जबकि जूनियर वर्ग में रिंकी प्रथम, मिताली द्वितीय व नाविक तृतीय रही। काव्यपाठ में विजयप्रकाश प्रथम, मिताली द्वितीय व अंश तृतीय रहे। ग्रुप डांस में जेपी ग्रुप प्रथम, एमपी ग्रुप द्वितीय व जेपीग्रुप तृतीय रहे। वहीं सुपर मॉम प्रतियोगिता में हेमा प्रथम, प्रीति द्वितीय व सोनिया तृतीय रहीं।
कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री सायरा बानो, भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज पाल, महापौर नौशाद सम्राट, शैलेन्द्र मोहन सिंघल, भीम आर्मी के पदाधिकारी शाने मलिक,समाजसेवी डॉ०नसरीन चौधरी,सुधा अग्रवाल,रेनू गोयल, ममता अग्रवाल,तरसेम सिंह आदि उपस्थित रहे।

देखें कार्यक्रम की एक झलक, विधायक आदेश चौहान

You cannot copy content of this page