Spread the love

गदरपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम खेमपुर में जनता मिलन एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी श्रीमती आशिमा गोयल, की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में तहसील स्तर से प्रदान की जानी वाली सुविधाओं/योजनाओं यथा विभिन्न प्रमाण पत्र, उद्धरण खतौनी आदि एवं खण्ड विकास स्तर से पेंशन, समाज कल्याण योजनाओं, मनरेगा, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्रों एवं अन्य विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये।शिविर में सिंचाई विभाग की 09, खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर की 19, शिक्षा विभाग की 01, पुलिस विभाग की 01, समाज कल्याण विभाग की 02. विद्युत विभाग की 05, राजस्व विभाग 06, नलकूप विभाग की 02, स्वास्थ्य विभाग की 01, वन विभाग की 01, खाद्य पूर्ति विभाग की 05, कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिन शिकायतों का संबधित विभाग द्वारा निस्तरण किया जाना है, उनको मौके पर ही समय निर्धारित करते हुए शिकायत/समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये तथा निस्तारण आख्या उप जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए अनुरोधकर्ता को भी संबंधित विभाग सूचित करने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग 01 प्रार्थना पत्र दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्राप्त हुआ जिसका मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की जांच परीक्षण किया गया, जांच में उक्त व्यक्ति पात्र पाये गये, जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु संबंधित को मौके पर निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 24 किशोर परामार्श, 22 परिवार नियोजन परामर्श, 07 दृष्टि अपवर्तक, 66 रोगियों की नैदानिक जांच व 54 व्यक्तियों का शुगर एवं बी०पी० की जांच की गयी। जांच टीम में प्रभारी चिकित्साधिकारी गदरपुर डा० संजीव सरना, एम०ओ० डा० प्रशान्त चौहान, एल०एम०ओ० डा० रेखा रानी थे शिविर में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, बाबू सिंह तोमर, सदस्य, मा० उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति आयोग एवं तहसीलदार लीना चन्द्रा, खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page