Spread the love

रानीखेत छावनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बाद छावनी परिषद के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसमें केआरसी कमांडेंट व अध्यक्ष छावनी परिषद ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने जनता की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। जनता दरबार में सड़क, टैक्स, गोल्फ ग्राउंड और पर्यटन को लेकर समस्याएं उठी। बैठक में रानीझील में पर्यटकों के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात कही । रानीखेत चौबटिया मोटर मार्ग को बंद किए जाने का मुद्दा उठा । कैंट के नामित सभासद मोहन नेगी ने गोल्फ ग्राउंड की समयावधि बढ़ाने की बात कही तो वहीं नागरिकों ने नगर की जर्जर सड़कों की समस्या उठाई जिस पर कैंट सीईओ कुणाल रोहिला ने कहा कि नगर की तीन प्रमुख सड़कों पर पैच मरम्मत का कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि रानीखेत नगर क्षेत्र में दो नए पार्किंग स्थलों के लिए विस्तृत योजना तैयार कर शासन से स्वीकृति प्राप्त कर ली है। छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कहा कि ये कैंट बोर्ड का प्रयास है कि जनता के साथ सीधे संवाद किया जा सके। आज कई विषयों पर चर्चा हुई और जो समस्याएं उठी है जल्द ही उनका समाधान होगा ।

You cannot copy content of this page