Spread the love


परिवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधायक शिव अरोरा का जताया आभार

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के निमित्त आनंदखेड़ा न. 1 मे आयोजित शिविर मे जहाँ सैकड़ो लोग अपनी समस्या क़ो लेकर पहुँचे ओर जहाँ एक ही स्थल पर सभी अधिकारी उपस्थित रहे, जिसका लाभ यह हुआ अपनी छोटी छोटी समस्या के लिये सरकारी विभाग के चक्कर कटाने से बचते हुऐ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा अनुरूप एक ही स्थान पर त्वरित सैकड़ो लोगो ने सरकार की इस मुहीम का लाभ उठाया तो वही धामी सरकार की इस पहल से ग्रामीण इलाकों के लोगो के चहरे पर ख़ुशी नजर आई।

वही जन जन की सरकार जन जन के द्वारा कार्यक्रम के क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा भी शामिल हुऐ जहाँ उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरक्षण किया और लोगो क़ो ठीक प्रकार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की इस जनसरोकार से जुड़ी महिम का लाभ मिले इसको सुनिश्चित किया।

आनंदखेड़ा न. 1, निवासी गौतम समुदार के पुत्र जो पूर्ण रूप से विकलांग था मगर उसके पिता क़ो 13 साल भटकते हुऐ हो गए, उसके बच्चे क़ो विकलांगता श्रेणी मे मिलने वाली समाज कल्याण विभाग की योजना का लाभ नही मिल रहा था।
जैसी ही विधायक शिव अरोरा के मामला संज्ञान मे आया उन्होंने विकलांग बच्चे के परिवार जो 13 साल से भटक रहा था उसका विकलांग प्रमाण से लेकर आय प्रमाण पत्र अगले 13 मिनट मे जारी करवा दिया अब वह विकलांग गौरव उसको समाज कल्याण की सभी योजना का लाभ मिलेगा और विकलांग पेंशन भी उसकी जल्दी लग जायेगी।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस जन सरोकार से जुड़ी पहल से उस गरीब के चहरे पर ख़ुशी की चमक नजर आई। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुऐ कहा जन जन की सरकार जन जन के द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से वह कार्य 13 मिनट मे हो गया जिसके लिये वह 13 साल से भटक रहे थे।
विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से पुष्कर सिंह धामी की सरकार जनकल्याण के मंत्र क़ो चरितार्थ करते हुए समग्र उत्तराखंड का विकास कर रही है और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे उसे निर्धन व्यक्ति कोई मिले यह जन-जन की सरकार जन-जन के द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से सुनिश्चित कर रही है इसके लिये वह क्षेत्र की जनता की ओर से विकासरूपी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते है।

You cannot copy content of this page