रुद्रपुर। जैन ग्लोबल स्कूल, रुद्रपुर में वंडर विंग के नन्हे विद्यार्थियों के लिए ‘ट्राइक ए थॉन 1.0’ साइकिल रेस का आयोजन किया गया। इस रोमांचक आयोजन का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक सक्रियता और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनुराधा लोहिया जैन, जेo सीo आईo लेडी प्रेसिडेंट एवं पूर्व सचिव, अग्रवाल महिला समिति तथा डायरेक्टर, क्रेज़ी डेकोर थीं। साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशक श्रीमती नेहा जैन एवं प्रधानाचार्य श्री दीपक गुप्ता भी उपस्थित रहे।जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एथलेटिक डांस प्रस्तुति: जिसमें स्केटिंग डांस, बॉल डांस, कराटे और वंदे मातरम पर देशभक्ति नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।ट्यूलिप 1 (नर्सरी) साइकिल रेस: नन्हे बच्चों ने पूरे जोश के साथ साइकिल दौड़ में भाग लिया।इसके साथ ही पैरेंट्स पास द बॉल गेम: माता-पिता के लिए एक मनोरंजक खेल, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ट्यूलिप 2 साइकिल रेस में छोटे बच्चों ने अपनी साइकिलिंग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनुराधा लोहिया जैन ने खेल-कूद और शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा स्कूल के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम के अंत मेंपैरेंट्स टायर रेस एवं ‘टग ऑफ वॉर’ खेल भी खेले गए इस रोमांचक खेल में बच्चों और माता-पिता ने मिलकर अपनी ताकत आज़माई और उत्साह के साथ इसमें प्रतिभाग किया।इस आयोजन ने बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। जैन ग्लोबल स्कूल का यह प्रयास नन्हे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।








